कार्यवाही दिनांक: 18/02/2025
आज दिनांक को सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचूरा के आदेश पर आबकारी टीम भोपाल द्वारा सुबह के समय गांधी नगर क्षेत्र में नई बस्ती, विकास नगर में दबिश कार्य किया जाकर लगभग 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 170 kg गुड़ लाहन बरामद किया गया । लाहन को मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया। वहीं शाम के समय गांधी नगर क्षेत्र में आरोपी दिशांक s/o किशोर मोरनदानी निवासी श्यामपुर को स्कूटी वाहन से विदेशी मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा एवं विधिवत प्रकरण दर्ज किया। उक्त कार्यवाहीयों में जिले का बल मौजूद रहा।
कंट्रोलर श्री एच एस गोयल ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।