Type Here to Get Search Results !

संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रमुख घोषणाएं हैं सासंद चौधरी ने बताया।


 

नर्मदापुरम 18/02/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम -नरसिंहपुर के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए ऐतिहासिक बताया । साँडिया रोड स्थिति सांसद कार्यालय पिपरिया में आयोजित किया। उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बजट को लेकर सांसद चौधरी ने दी प्रतिक्रिया पत्रकारों से बातचीत में सांसद चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। कैंसर की दवाओं को टैक्स-फ्री करने का निर्णय, मध्य प्रदेश में पांच नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना और संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रमुख घोषणाएं हैं। बजट में नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही, 200 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे विकसित भरत के संकल्प की पूर्ति के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने शहरी विकास, पर्यटन, रेलवे, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी पर्याप्त बजट आवंटन किया गया है।

कार्यक्रम में एकता क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह वैस, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल, किसान मोर्चा जिला महामंत्री पवन वालिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.