बैतूल 21 /3/2025 (आशीष ठाकुर,) 21मार्च बैतूल संवाददाता निराधार आरोप और सामाजिक दृष्टिकोण से दबाव क्या यह न्याय है.?
पीएम श्री भयावाडी में पदस्थ शिक्षका व उनके पति के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं इसकी क्या सत्यता है यह विचारणीय है।
ज्ञापन के अनुसार बताया गया है शिक्षिका लीना रैकवार व उनके पति अनिल चौधरी अक्सर ग्राम वासियों से विवाद करते रहते हैं तथा लोगों को जादू टोना के धमकी देकर डराते धमकाते हैं अब इस बात पर भी सवालिया निशान यह है की मनगढ़ंत बातें आस्था के नाम पर गलत दिशा की तरफ ले जा रहे हैं जिसका कोई अर्थ नहीं निकलता है एक साजिश के तहत फसाने की कोशिश की जा रही है.
जातिगत आधार बनाकर झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया। जबकि मंगलवार इस करवाई के विरोध में बजरंग दल द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।इसके अलावा शिक्षिका पर आकाश कुदारे द्वारा अकेला देख कर अश्लील हरकत की गई जिसका संज्ञान पुलिस ने नहीं लिया।इसके पीछे भी कारण था आकाश द्वारा सभी ग्रामीणों को बहला फुसलाकर थाने ले जाया गया ग्रामीणों सहित राजनीतिक दबाव बनाकर यह प्रकरण दर्ज कराया गया। बताया जाता है की आकाश क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा भी जोरों से करता है,जिसके कारण प्रशासन तक भी इसका आनाजाना और लेनदेन के भी क्षेत्र में चर्चे है वही राजनीतिक पकड़ की वजह से इसके धंधे पर भी कोई हाथ नहीं डालता है।इन सब का साथ लेकर एक शिक्षिका और उसके परिवार को फसाने की साजिश इसके द्वारा की गई है।यही कारण है कीआज तारीख तक शिक्षिका के आवेदन पर किसी प्रकार की जांच तक नही की गई जबकि शिक्षिका के फटे हुए कपड़े उस दिन इस बात का बयान कर रहे थे की घटना किसके साथ घटी होगी।.
इसके अलावा लीना रैकवार और उसके पति पर मकान कब्जे का आरोप भी लगाया है की वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है पहले मकान मालिक द्वारा हमको कहा गया था कि आप हमारे मकान का जो काम लगता है वह करें और वह राशि मकान के रेंट से हम कम कर लेंगे यही बात लेकर जब मकान का काम करवा लिया गया तो मकान मालिक द्वारा मकान खाली करवाने का दबाव बनाने लगा ।।
इसके तहत मकान मालिक से जब मकान में किए गए काम का पैसा मांगा गया तो वह नहीं दिए वह नहीं तथा मकान खाली करने का दबाव बनाते रहे है।।