पिपरिया करेली जबलपुर हाईवे पर हो रहे बड़ेबड़े गड्ढे
March 21, 2025
0
नर्मदापुरम 21/03/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया बनखेड़ी रोड ग्राम बांसखेड़ा ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्डे होने से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं जिम्मेदार मौन बनखेड़ी जबलपुर हाईवे रोड स्थित पिपरिया टोल नाके से करेली के बीच ग्राम बांसखेड़ा में बने ओवर ब्रिज का रोड अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है । इसकी 750 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा ब्रिज निर्माण करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से बना है । 5 साल पहले बने लेट लतीफ और गुणवत्ताहीन तरीके से ओवरब्रज का निर्माण कार्य शुरू से ही चर्चा में रहा है आये दिन दुर्घटना हो रही है । वहीं छोटे वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं । कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जबकि उक्त ब्रिज के ऊपर से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है । इसी को लेकर ग्राम गौंदलवाड़ा के कृषक सचिन पांडे ने बताया कि बांसखेड़ा ओवरब्रज पर बड़े-बड़े गड्डे होने से आए दिन रोड पर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं । मोटरसाइकिल चालक ओवरब्रज के गड्ढो से निकली लोहे की राड मोटरसाइकिल मे फंसने से रोड पर गिर जाते हैं। और घायल भी हो जाते हैं वही गांव के लोगों ने बताया कि पहले भी गड़्डो को दो-तीन बार रिपेयर कर चुके हैं लेकिन गुणवत्ताहीन मटेरियल लगाने से दिन पर दिन फिर गड्डे हो जाते हैं अभी भी एक एक मीटर लंबे और आधा फिट लंबे गहरे गड्ढे हो गए हैं । जिनमें से लोहे की राड निकल गई है गाड़ियों में फंसने से दुर्घटना हो रही है ।