नर्मदापुरम 20/03/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया इंदौर की तर्ज पर हमारे सर्व धर्म समभाव की नगरी पिपरिया में रंगपंचमी के अवसर पर नवीन सांस्कृतिक विरासत की शुरुआत वर्ष का आयोजन तीसरा, रंग पंचमी का त्योहार परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया। नर्मदा अंचल में होली से भी ज्यादा धूमधाम से रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है।
हिंदू उत्सव समिति के द्वारा रिपटा मंदिर सांडिया रोड से सुबह शोभायात्रा निकाली गई। इसमें वृंदावन की होली की झलक देखने को मिली। राधा-कृष्ण वेशभूषा में सजे कलाकारों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर होली के गीतों पर नृत्य किया। ट्रैक्टर टैंकरों और नगर पालिका के दो दमकलों से होलियारों पर रंगों की बौछार की गई।
सांडिया रोड से शुरू होकर मंगलवार चौराहा, सीमेंट रोड और पुराना गल्ला बाजार होते हुए जगह जगह रंगयात्रा का स्वागत किया यात्रा दुर्गा मंदिर पहुंची। यहां विधि-विधान से शोभायात्रा का समापन पूजन अर्चन कर आरती से किया गया।कार्यक्रम में नगर की सभी समितियां शामिल रहीं। नगरपालिका स्टाफ और समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहित यादव, सिटी थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, स्टेशन रोड प्रभारी विजय सनस और नायब तहसीलदार तीरथ लाल ईरपांची सहित राजस्व और पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।