नर्मदापुरम 13/03/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया अमृत सेवा समिति द्वारा गरीब परिवार की बेटी की शादी में मदद् दहेज का सामान लेकर पहुंचे मामा के ग्राम निवारी मे अहिरवार परिवार के बैजन्ती बाई की बेटी के लिए गृहस्थी का समान अमृत सेवा समिति ने श्रंगार बॉक्स,,दुल्हन के अनेक गिफ्टके साथ साथ बेटी को नकद राशि सहित जरूरी सामान दिया गया ।
बैजन्ती बाई अहिरवार परिवार ने और गांव वासियों ने समिति के सेवक अवतार सिंहबागड़ी,मनोज नागोत्रा,सुखदेवसिंह,कालोटी,सुजीत पटवा, मनोज सिलावट बेनी प्रसाद प्रजापति वीरेंद्र रघुवंशी सहित सेवकजन गांव पहुंचे । अमृत सेवा समिति ने सभी दानदाताओं, सहयोगियों का जिन्होंने बेटी की शादी में मदद कर सभी का आभार व्यक्त किया ।