Type Here to Get Search Results !

मंगलवारा चौक और पुराना गल्ला बजार मे वर्षों से हो रहा होलिका दहन


 नर्मदापुरम 15/03/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया में होली का त्योहार शांति पूर्वक तरीक़े के साथ मनाया गया। गुरुवार देर रात नगर के विभिन्न स्थानों पर परंपरागत होलिका दहन किया गया। शुक्रवार सुबह से नगर में रंग-गुलाल का उत्सव शुरू हुआ। सामाजिक संगठन गणमान नागरिकों के साथ शहर में शोकाकुल परिवारों के घरों में गुलाल लगाकर परिवार में संवेदना प्रकट की सड़कों पर बच्चों व युवा वर्ग ने होली खेली। उन्होंने लोगों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। जनप्रतिनिधियों ने भी नागरिकों से मिलकर होली की बधाई दी। जुमे की नमाज भी अदा की गई

होलिका दहन मंगलवारा चौक, पुराना गल्ला बजार, इतवारा बाजार, न्यू सब्जी मंडी समेत कई स्थानों पर हुआ। होली के दौरान मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद और बिलाल मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की।
पुलिस सुरक्षा के लिए रही तैनात
प्रशासन की ओर से एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव और एसडीओपी मोहित यादव ने व्यवस्था संभाली। दो थानों की पुलिस मोबाइल पेट्रोलिंग करती रही। सिटी थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी और स्टेशन रोड प्रभारी विजय सनस अपनी टीम के साथ तैनात रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.