भोपाल, 6 मार्च 2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) 6 मार्च भोपाल - एमबीएम कॉलेज खेल मैदान में 6 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले अंतर चिकित्सा महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयुष कप का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर श्री सबनानी कहा कि खेलों से शरीर तो मजबूत रहता ही है, और साथ ही खेल भावना से जीत हार की नहीं वरन खेलों में एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने की भावना जागृत होती है, जिससे प्रतिभा में निखार आता है, मैं इस अवसर पर आयोजक भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथियों और सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में आयोजक डॉ सत्येंद्र मिश्रा अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ऋषि ठाकुर महामंत्री डॉ भूषण सिंह द्वारा माननीय विधायक जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और उन्हें पिछले 17 सालों से आयोजित होने वाले आयुष कप की जानकारी दी गई।