भोपाल, 7 मार्च 2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) भोपाल, 07/03/2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तारीकरण का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर भोपाल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता महसूस की गई। इस तरह के सेंटर की स्थापना की घोषणा के कुछ दिन में ही भारत सरकार से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस तरह यह नए केन्द्रीय बजट के पहले महत्वपूर्ण प्रकल्प के रूप में सामने आया है और शीघ्र ही कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के विकास का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ ही शहरों में जनता से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। राजधानी भोपाल और प्रदेश का विकास प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भोपाल में ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर की आज आधारशिला रखी गई है। यह सेंटर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस सेंटर की भोपाल में लंबे समय से जरूरत थी, जिसकी शुरूआत आज भूमिपूजन से हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साकार करने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम को प्रदेश शासन के मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े आयोजनों के लिए जिस तरह के कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी, वह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तारीकरण और नए कन्वेंशन सेंटर से पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन मध्यप्रदेश की पहचान है। हाल ही भोपाल में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता प्रतिभागियों के मध्य चर्चा का विषय रही। वन्य जीवन पर्यटन में प्रदेश की नई पहचान बन रही है। देश में सर्वाधिक टाइगर मध्यप्रदेश में है। प्रदेश में माधव राष्ट्रीय उद्यान 9वां टाइगर रिजर्व घोषित हुआ है। मानव और वन्य प्राणी के सह-जीवन का अनूठा उदाहरण राजधानी भोपाल में देखने को मिलता है, जहां रातापानी अभ्यारण्य के झिरी-द्वार की दूरी शहर से सिर्फ 4-5 किलोमीटर दूर है। यहां टाइगर की संख्या को देखते हुए भोपाल को टाइगर कैपिटल मान सकते हैं। भोपाल की झील में घड़ियाल भी मिलेंगे। हमारे देश में मध्यप्रदेश ही ऐसा प्रदेश है जहां चीतों की बसाहट के साथ चम्बल क्षेत्र में घड़ियाल अभ्यारण्य और प्रदेश में अनेक टाइगर रिजर्व हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के विजन के अनुरूप मध्यप्रदेश में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंद की उस उक्ति को चरितार्थ करने का कार्य किया है, जिसमें 21वीं सदी भारत की होने की भविष्यवाणी की गई थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने विकास के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। आर्थिक शक्ति के रूप में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप मध्यप्रदेश में पर्यटन विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में खजुराहो प्रथम एयरपोर्ट था। अब हवाई सेवाओं का प्रदेश में तेजी से विस्तार किया जाएगा। व्यापार-व्यवसाय क्षेत्र को इससे काफी लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमिपूजन कार्यक्रम में उद्योग और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों विशेष होटल और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की।
देश एवं प्रदेश के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा नया सेंटर- श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन होना ऐतिहासिक कदम है और इसकी जरूरत भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश को थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मन में था कि भोपाल में ऐतिहासिक कन्वेंशन सेंटर बने, जिसमें हम सभी तरह के आयोजन कर सकें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जीआईएस में भी कहा था कि इसका निर्माण करेंगे और 10 दिनों के अंदर योजना बनाकर आज उसका भूमिपूजन भी हो गया है। हम सभी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं। यह कन्वेंशन सेंटर 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा। जीआईएस होने से प्रदेश में कई स्थानों को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में विकसित किया गया और आज भोपाल में उसकी सुंदरता देखने को मिलती है। आगामी समय में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर देश और प्रदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और हम सबके लिए उपयोगी साबित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहां आए थे, उनके मन में भी इस प्रकार के विचार थे कि भोपाल में कुछ नए प्रयोग होने चाहिए।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।