Type Here to Get Search Results !

देश के युवा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध करें- मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग

 

भोपाल दिनांक 26/03/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,))भोपाल, 26 मार्च 2025. मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘विकसित भारत युवा संसद-2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प का आह्वान किया है। यह संकल्प तभी साकार होगा जब देश के युवा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध करें।

मंत्री श्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के युवा ही देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत युवा संसद’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे विस्तृत लिखित संविधान है, जो नागरिकों को अधिकार प्रदान करता है, लेकिन इसके साथ ही कर्तव्यों का पालन भी अनिवार्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

युवाओं को मिला राष्ट्र निर्माण में योगदान का मंच

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद एक ऐसा मंच है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपने विचार और दृष्टिकोण रखने का अवसर प्रदान करता है। यह आयोजन न केवल युवाओं को संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने में सहायक होगा, बल्कि उन्हें अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति भी जागरूक करेगा। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री सारंग ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने विचारों को आत्मसात करें और भारत के नवनिर्माण में सार्थक योगदान दें।

राज्य स्तरीय युवा संसद में 200 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 नोडल जिलों से चयनित 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने भारतीय संविधान के 75 वर्षों की यात्रा और संविधान दिवस के 11 संकल्प विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों को अपने वकत्व्य के लिए तीन मिनट का समय दिया गया। इस दो दिवसीय युवा संसद के माध्यम से प्रदेश स्तर पर शीर्ष 3 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती रीति पाठक, विधायक श्री अशीष शर्मा, मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह, सचिव श्री अरविंद शर्मा, डॉ. अशोक कुमार श्रोती, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री राकेश सिंह तोमर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.