भोपाल दिनांक 25/03/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,))आज दिनांक 25/03/2025 को नवागत सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देश पर आबकारी कन्ट्रोलर श्री एच एस गोयल के नेतृत्व में जिला आबकारी बल भोपाल द्वारा बैरसिया क्षेत्र में मनीखेड़ी, करनपुरा, नजीराबाद, सूरजपुरा, गड़ा जागीर, नायसंद में संयुक्त दबिश कार्य किया ।जिसमें जमीन में गड़े कुप्पो एवम भट्टियों से 120 लीटर हाथभट्टी शराब, लगभग 455 किग्रा. महुआ लाहन, 3 पेटी देशी शराब बरामद होने पर,म0प्र0 आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किए ।
आज की कार्यवाही में आरोपी करिश्मा w/o अनिल कंजर, रवीना w/o विजय कंजर, लालसीह s/o निर्भय सिँह, ऋतुराज s/o मंगू सिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिए ।आज की कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए । मौके पर लाहन का सेम्पल लेकर नष्ट किया.
उक्त कार्यवाही में जिले के आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। श्री गोयल ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कड़ी और बड़ी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।