भोपाल दिनांक 24/03/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)) भोपाल न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय का होली मिलन समारोह नाइन मसाला रेस्टोरेंट भोपाल में संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ,सोनू सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, सहित सभी पदाधिकारी वह पत्रकार साथी कविता जोशी, ज्योति शर्मा, चंद्रप्रभा, सुचिता, आरती, पृथ्वी ,संगीता ठाकुर, स्नेहा राजपूत ,दयाराम कुशवाहा खबर आज तक 24 महेश यादव थीम समाचार उज्जैन, सुरेंद्र मेहरा, तेजकरण पाटीदार नलखेड़ा, आदिल खान उपस्थित रहे पत्रकारों ने होली के रंगारंग गीतों के साथ डांस किया एवं सभी पत्रकार एक दूसरे से रंग गुलाल लगाकर सदभावना पूर्वक गले मिले सभी ने रंग गुलाल लगाकर होली मिलन आयोजन को सफल बनाया और सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी, कार्यक्रम पश्चात सभी ने रुचि पूर्ण पूर्ण आहार लिया इसके पश्चात दिनेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।