Type Here to Get Search Results !

जिला नर्मदापुरम पिपरिया विधानसभा के कुशवाहा समाज की बेटियों का हुआ पावनी,खुशी का नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयन


 नर्मदापुरम 27/03/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया ब्लॉक के शास्त्री वार्ड पुरानी बस्ती,बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 5वीं की छात्रा पावनी पिता तरुण मुरलीवार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुआ है। पावनी के पिता पशु चिकित्सक माता रुकमणी गृहिणी व सिलाई कार्य करती है । बड़े भाई दिनेश मौर्य वकील ने बताया बच्चे दिनरात पढ़ाई कर अपने परिवार समाज जिले का नाम रोशन कर रहे है । दोनों ही कुशवाहा समाज की बच्चियां ने इस उपलब्धि पर माता पिता भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम खरसली शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा 5वीं की छात्रा खुशी पिता दादू प्रसाद कुशवाहा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुआ है। खुशी के पिता हम्माली (मजदूरी) करके जीवन यापन करते हैं, वहीं मां सिलाई का कार्य करती हैं। खरसली ग्राम पंचायत सरपंच गजेन्द्र सिंह पटैल ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले
परिवार की बिटिया की यह उपलब्धि वास्तव में उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है। वहीं खुशी ने बताया कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खरसली के हेड मास्टर गौरीनंदा तिवारी एवं कक्षा शिक्षिका श्रीमती ह ज्योति ठाकुर ने विशेष रूप से तैयारी करवाई थी। खुशी की इस उपलब्धि पर परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बिटिया की इस उपलब्धि पर माता पिता भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.