भोपाल दिनांक 28/03/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)) नर्मदापुरम लोक स्वास्थ्य यांत्रिक की विभाग उपखंड नर्मदा परम के कर्मचारी अरुण कुमार मिश्रा हेड पंप मेकेनिक 28 मार्च 2025 को अपनी शासकीय सेवा में रहते हुए 40 वर्ष पूर्ण किए और सेवा से निर्वत हुए सेवा मैं रहते हुए कल विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई समारोह कर विदाई दी मिश्रा ने अपना पूरा सेवा कार्यकाल सिवनी मालवा नर्मदा पुरम में बिताया है PHE विभाग में कार्यपालिका नियंत्रित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा एवं समस्त विभाग के लोगों ने पुष्पहार पहनाकर विदाई एवं आभार प्रकट किया।