पिपरिया शहर मे माहेश्वरी समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया गया संस्कृतिक पर्व गणगौर ।
ChhaganMarch 31, 2025
0
नर्मदापुरम 31/03/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरमाहेश्वरी महिला परिषद द्वारा राजिस्थानी मारवाडी माहेश्वरी समाज का संस्कृतिक पर्व गणगौर पिपरिया शहर मे माहेश्वरी महिला मण्डल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया संस्कृति कार्यक्रम के आयोजन में घूमर नृत्य का आयोजन किया गया। गणगौर पर्व के अवसर पर माहेश्वरी समाज की महिलाओ द्वारा भजन गाते भगवान गौरी शंकर झांकी हाथों में कलश विशाल शोभायात्रा नगर में निगली गई ।