सिंधी समाज ने मनाया 1075वां जन्मोत्सव, निकाली शोभायात्रा भगवान झूलेलाल की
March 31, 2025
0
नर्मदापुरम 31/03/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल का 1075वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। सिंधी गुरुद्वारे में धार्मिक आयोजन की शुरुआत पूजन अर्चन और अरदास के साथ पथ साहेब का समापन भी इसी दौरान किया गया। सिंधी समाज ने दोपहर में लोगों को भी भंडार प्रसादी का आयोजन किया। इस आयोजन मे सर्वधर्म के लोगों ने भंडारे प्रसादी ली दोपहर 4 बजे को सिंधी गुरुद्वारे से भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर विराजमान थी। मार्ग में प्रसादी का वितरण किया गया। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। पूर्व विधायक का स्वागत किया
पचमढ़ी रोड पर पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल ने स्वागत किया। इतवारा बाजार में सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने स्वागत किया। मंगलवारा बाजार में कांग्रेस कमेटी और मंगलवारा चौक पर नगरपालिका परिषद ने, हिन्दू उत्सव समिति ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी और नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल सहित कई पार्षद मौजूद रहे। भाजपा प्रतिनिधि, सेवा भावी समितियां और दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। सांडिया रोड पर वर्षों पुरानी संतोष किराना के मालिक पिंजूमल्ल के यहां पर शोभायात्रा का स्वगत और समापन यही होता है । दोनों थानों की पुलिस यातायात व्यवस्था संभालने में लगी रही।
Tags