नगर की जय माता दी समिति ने किया कन्याभोज का आयोजन
April 03, 2025
0
नर्मदापुरम 3/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया चैत्र नवरात्रि दिन गुरुवार शुक्ल पक्ष छठ तिथि चैत्र मास, बसंत ऋतु विक्रम संवत 2082 नवरात्रि देवी मां कात्यायनी का छठा स्वरूप पर जय माता दी समिति सांडिया रोड पर कन्याभोज का आयोजन किया गया । समिति के सदस्यों ने कन्याओं को भोजन प्रसादी तिलक लगाकर पैर पखारे अन व द्रवदान किया । इस अवसर पर एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहित यादव और तहसीलदार वैभव बैरागी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नगर के प्रमुख देवी मंदिरों में मंगलवारा चौक दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास, खेड़ापति मातामठ पुरानी बस्ती, पचमढ़ी रोड नाका दुर्गा मंदिर, तहसील परिसर दुर्गा मंदिर और नदी पार मोहल्ला पुरानी खेड़ापति माई शामिल हैं। श्रद्धालु प्रातःकाल इन मंदिरों में जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। घर-घर में माँ कुल देवी की उपासना की जा रही है और भक्तगण नियमित रूप से आरती में भाग ले रहे हैं।
समिति ने माता रानी से की मनोकामना सभी भक्तों को
स्वस्थ एवं निरोग रखे ।