नर्मदापुरम जिले की पचमढ़ी को हवाई सेवा से जोड़ने की माँग रखी
April 04, 2025
0
नर्मदापुरम 04/03/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नई दिल्ली लोकसभा सदन मे अपने क्षेत्र की बात रखी,
पचमढ़ी को हवाई सेवा से जोड़ने की माँग!
मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी को बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से लोकसभा सदन में हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
पचमढ़ी सतपुड़ा की रानी न केवल धार्मिक स्थल, एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, बल्कि इसका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व भी अनमोल है। बेहतर हवाई सुविधा मिलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।