पिपरिया नगर की महारानी मां गोरी के अष्टमी पर अद्भुत आलौकिक स्वरूप
April 05, 2025
0
नर्मदापुरम 06/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया चैत्र नवरात्रि 5अप्रैल दिन शनिवार 2025 शुक्ल पक्षअष्टमी तिथि चैत्र मास, बसंत ऋतु विक्रम संवत २०८२ पिपरिया के भक्त चौराहे वाली माई को अपने अपने अंदाज मे कहते पिपरिया की महारानी पिपरिया की सेठानी और अधिकांश भक्त माँ को संबोधन करते है । पिपरिया के भक्त बहार जाते समय माँ से कहकर जाते माँ रक्षा करना , लौटकर आते समय माँ मे आ गया । आष्टमी के दिव्य अलौकिक संध्याकाल के अद्भुत दर्शन कर दुर्गा अष्टमी की पूजा में देवी दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा-अर्चना का विधान है। इस दिन खासतौर से मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है,
चैत्र का महीना जगत जननी मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस महीने में चैत्र नवरात्र मनाया जाता है। इस दौरान देवी मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनचाहा वरदान पाने के लिए साधक व्रत रखते हैं। वहीं, विशेष विद्या सीखने वाले साधक देवी मां दुर्गा की कठिन साधना करते हैं। जगत जननी मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुखों का आगमन होता है। चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर साधक श्रद्धा भाव से देवी मां दुर्गा और उनके सभी रूपों की पूजा करते हैं।