भोपाल दिनांक 4/04/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,))विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल तात्या टोपे प्रखंड झरनेश्वर खंड के नेतृत्व में चूंदरी यात्रा सम्पन्न हुई आयोजक एवं अध्यक्ष अनिकेत (छोटे) सुमेंरिया द्वारा बताया गया कि चूंदरी यात्रा बारह दफ्तर से प्रारंभ होकर रंगमहल,रोशनपुरा चौराहा होते हुए प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर पर समापन हुई जहां भक्तों द्वारा काली माता पर चूंदरी अर्पित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंगदल के भोपाल विभाग के संयोजक श्री दिनेश यादव, जिला मंत्री गोविंद खटीक, जिला संयोजक ओम प्रकाश मालवीय, जिला सह संयोजक राजेश मिश्रा एवं पंडा पप्पू रैकवार सहित सैकड़ों भक्तगण सहित माताएं बहने सम्मिलित हुई