भोपाल दिनांक 4/04/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)) सांज वेलफेयर सोसाइटी तिरलगा भोपाल द्वारा आज चैत्र नवरात्रि कन्या भोज का आयोजन श्रीमती रुचिता जैन राकेश जैन नितिन रीता मूलचंदानी एवं अन्य सदस्यों ने क्रेशर स्लम एरिया में आयोजित किया जिसमें लगभग 151 कन्याओं का पैर धुल कर पूजन किया भोजन प्रसादी ग्रहण कराई एवं कन्याओं को दुर्गा का रूप मानते हुए उनसे पूरे वर्ष के लिए खुशहाली की कामना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया सनातन धर्म में नवदुर्गा में कन्या पूजन कर भोजन करआने से विशेष फल प्राप्ति होती है ।