
नर्मदापुरम 08/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया शासकीय सी एम राइज आर एन ए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया की छात्रा कुमारी आफरीन खान का चयन अंडर 14 बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर छात्रा का चयन किया गया है। मध्य प्रदेश शालेय दल का प्री नेशनल कोचिंग कैंप 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक सतना में एवं दिनांक 25 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होगीं। आफरीन के चयन होने पर विद्यालय में छात्रा का स्वागत शाला परिवार द्वारा फूलमाला एवं मिष्ठान खिलाकर किया गया। आफरीन नियमित फुटबॉल का अभ्यास आर एन ए खेल मैदान पर शाम 5:00 बजे से खेल शिक्षक सचिन पुर्विया एवं समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया के मार्गदर्शन में करती है। छात्रा के चयन पर पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नागपाल, अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया श्रीमती अनिशा श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक श्रीमती भावना दुबे,जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस पी बिसेन,जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री वंदना रघुवंशी,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस एल रघुवंशी, संस्था प्राचार्य श्री संजीव दुबे, बीआरसीसी श्री प्रदीप शर्मा,उप प्राचार्य श्रीमति अल्पना श्रीवास्तव, विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी अरविंद शर्मा, श्री मनीष जैन, श्री आर एस मेहरा, श्री ज्ञानेंद्र हरदेनिया, श्री गिरीश गौतम, श्री पी एन दुबे, श्री सुरेश पटेल, सुश्री रेणुका कनोजिया व समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं दी हैं।