Type Here to Get Search Results !

नर्मदापुरम् जिला की एल एन सी टी भोपाल में आयोजित 6 वी राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष भी जिले की सीनियर महिला टीम बनी विजेता

नर्मदापुरम् 07/04/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया मध्य प्रदेश रग्बी संघ के तत्वाधान में भोपाल के जेएनसीटी कालेज में आयोजित 6 वी सीनियर बालिका 7 साइड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025 मे जिला नर्मदापुरम की सीनियर महिला रग्बी टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया । जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के सचिव एवं कोच सचिन पुर्विया ने बताया कि सीनियर महिला टीम ने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में भोपाल एवं फाइनल में इंदौर को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी मध्यप्रदेश रग्बी संघ के सचिव अबरार अहमद शेख कोषाध्यक्ष पंकज जैन द्वारा प्रदान की गई । सीनियर वर्ग में निशा ठाकुर, प्रिया मवासी, बेबी अफसा खान,ज्योति बड़कुर, शीतल कुशवाहा, पूजा पटेल, ने खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ये लगातार दूसरा वर्ष है जब नर्मदापुरम बालिका टीम विजेता बनी है। वर्ष 2024 में भी टीम विजेता हुई थी। निशा ठाकुर को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन गुवाहाटी (असम) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये मध्यप्रदेश टीम में किया जाएगा।टीम की इस जीत पर श्रीव्ही एस चौहान सेवानिवृत वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी , उमा पटेल जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम, डॉ आशीष चटर्जी , मनीष शाह, पिंकी खनूजा, संदीप,मनोज नागोत्रा,अरविंद राय, शरद द्विवेदी, संजीव दुबे प्राचार्य ,अरविन्द शर्मा विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी, डॉ. शैलेंद्र मालवीय,श्रीमती नीलम पचौरी, योगेश पालीवाल, प्रीतम सिंह पुर्विया समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, प्रीतेश भार्गव,अभिषेक श्रोती,बबलू साहू , जावेद खान,अतुल परसाई, रजत सोनी,हिमांशु त्रिवेदी, शिवम् पुर्विया, राजेश मांझी ने बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता के लिये खिलाडियों को शुभकामनायें दी।बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.