राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम जिले से दो महिला खिलाड़ी का हुआ मध्यप्रदेश टीम में चयन
April 21, 2025
0
नर्मदापुरम 22/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया की निशा ठाकुर को बनाया गया मध्य प्रदेश सीनियर महिला रग्बी टीम का कप्तान रग्बी इंडिया के द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल रग्बी 7 साइड प्रतियोगिता 2025 जो 23 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक असम गुवाहाटी में आयोजित की जाएगीl इसमें जिला नर्मदापुरम की दो खिलाड़ी निशा ठाकुर, पिपरिया और ज्योति बड़कुर, पवारखेड़ा का चयन मध्यप्रदेश टीम में किया गया है l 5 दिवसीय भोपाल में आयोजित कैंप के बाद इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया हैl जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के कोच एवं सचिव सचिन पुर्विया ने बताया कि निशा ठाकुर को मध्यप्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया हैl यह उपलब्धि हमारे नर्मदापुरम जिले के लिए गौरव का विषय है l इससे प्रेरित होकर नए खिलाड़ी इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित होगे l नर्मदापुरम की इन खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, अनुशासन, और सही मार्गदर्शन से कोई भी शिखर प्राप्त किया जा सकता है। इस उपलब्धि पर रग्बी, नर्मदापुरम के श्री व्ही एस चौहान, सेवानिवृत वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी , जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम उमा पटेल ,जिला शालेय क्रीड़ा अधिकारी वंदना रघुवंशी, संजीव दुबे, प्राचार्य सी एम राइज आर एन ए स्कूल , डॉ आशीष चटर्जी, मनोज नागोत्रा,अरविंद राय, शरद द्विवेदी, अरविंद शर्मा ,श्रीमती नीलम पचौरी, समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रीतम सिंह पुर्विया पिपरिया, महेंद्र पचलानिया ,बबलू साहू अभिषेक श्रोती, जावेद खान ,अतुल परसाई, नरेंद्र मालविया,कमलेश पटेल,रजत सोनी, नितिन सरयाम,हिमांशु त्रिवेदी,सौरव कहार,शिवम पुर्विया,अतुल,आशीष ने खिलाडियों को शुभकामनायें दी।