स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन सचिव वैभव शर्मा और साथियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
April 21, 2025
0
नर्मदापुरम 21/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया द्वारा शहीद भगत सिंह कॉलेज पिपरिया में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति हेतु सौंपा ज्ञापन शासकीय शहीद भगतसिंह पीजी कॉलेज पिपरिया में विगत वर्षों से हो रहे घटनाक्रम को देख कर लगता है कि यह शिक्षा का मंदिर राजनीतिक अखाड़ा बन चुका है। इससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व छात्र एवं शहर के नागरिकों का मन दुखी है।
वर्तमान में नियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव माहेश्वरी पर 2021 में लेखापाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। पूर्व चपरासी मकरंद विश्कर्मा एवं उसके पूरे परिवार ने भी आत्म हत्या कर ली थी। डॉ. माहेश्वरी पर कई संगीन आरोप भी लग चुके है।
अब पुनः प्रभारी प्राचार्य के रूप में उनकी नियुकि से सभी छात्रों में रोष है। कृपया समस्त छात्रों के भविष्य को ध्यान रखते हुए विभिन्न मांगे शीघ्रता से पूरी की जाए।
पिपरिया शासकीय शहीद भगत सिंह स्नातकोत्तर
महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की जाए।
जनभागीदारी समिति का पुनर्गठन शीघ्र किया जाए।
पूर्व में हुए घोटालों एवं आत्महत्याओं की नए सिरे से जांच की कार्यवाही की जाए जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके ।
यदि इन मांगों को नहीं माना जाता तो समस्त छात्रों द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी ।