Type Here to Get Search Results !

सांडिया मे हजारों की संख्या में लगाई आस्था की डुबकी लगा मेला वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की बुद्ध पूर्णिमा पर

नर्मदापुरम 12/05/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया सांडिल्य ऋषि की तपोभूमि सांडिया मे हजारों की संख्या में लगाई आस्था की डुबकी लगा मेला, वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है, पूर्णिमा के पावन पर्व पर माँ नर्मदा नदी मे लगा भक्तों का तांता एक दिन पहले से भक्तों ने बीस किलोमीटर पैदल यात्रा कर नर्मदा तट तक तय की प्रातः काल से ही स्नान ध्यान पूजन अर्चन कर भगवान सत्यनारायण कथा की हजारों की संख्या में भक्तगण दान पुण्य भंडारा प्रसादी का लाभ लिया । बजार घाट , सीताराम घाट,सिवनी पुल घाट, पर वाहनों की आवाजाही मे पैदल चलने वाले लोग मे अव्यवस्था रही । अतिक्रमण कर दुकानदार रास्ते में प्रसादी की दुकान लगाते है । सकरा रास्ता होने से लोगों ने जाम कर रखा , नर्मदा घाटों का हो चौड़ीकरण रास्ता इससे लगने वाले मेले में ना हो असुविधा इस पावन अवसर वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस साल 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। भगवान बुद्ध को श्रीहरि विष्णु का नौवां और आखिरी अवतार माना गया है। इस विशेष दिन को बुद्ध पूर्णिमा और बुद्ध जयंती के नाम से जाना जाता है।इस दिन बौद्ध मंदिरों में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और ज्ञान की प्राप्ति के लिए उपवास भी रखा जाता है। नर्मदा नदी के सभी घाटों पर प्रशासनिक अमला भी भक्तों की सुरक्षा में देर रात से लगा रहा सांडिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किशन सिंह उइके, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी, वरिष्ठ आरक्षक अजय सिंह चौहान, प्रेमशंकर शिल्पी, नगर सैनिक गया प्रसाद पटेल, ग्राम कोटवार नारायण सिंह मेहरा सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.