बैतूल//30/07/2025// सागर करकरे बैतूल। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल में अवैध वनोंपज तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। ताप्ती परिक्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त के दौरान महिंद्रा जायलो वाहन से अवैध सागौन परिवहन करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से कीमती सागौन वनोपज जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
डीएफओ विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) दयानन्द डेहरिया द्वारा सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 27 जुलाई की रात्रि लगभग 10 बजकर 13 मिनट पर मेंढाढाना-भाडरी रोड पर एक महिंद्रा जायलो वाहन क्रमांक एमपी48टी0849 को रोका गया, जिसमें अवैध रूप से सागौन वनोपज ले जाई जा रही थी।
वन विभाग की टीम ने वाहन से सागौन के दो नग जप्त किए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई गई है। वाहन में चार व्यक्ति सवार थे, जिन्हें मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में रामकिशोर पिता लिम्मा विश्वकर्मा, अलकेश पिता लिम्मा विश्वकर्मा, शिवकिशोर पिता लिम्मा विश्वकर्मा तथा राजेश पिता लल्लू विश्वकर्मा शामिल हैं। ये सभी थाना चिचोली अंतर्गत खारीढाना गांव के निवासी हैं। चारों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने में वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) दयानन्द डेहरिया, परिक्षेत्र सहायक चिखली मोहम्मद इफ्तेखार खान, परिक्षेत्र सहायक खेडी ओंकारनाथ मालवीय, वनरक्षक लेखराज सिंह धाकड़, शुभम राठौर, भैयालाल कुमरे, विजय पिपरदे, प्रवीण गुप्ता, सिद्धार्थ कुरारिया, कन्हैयालाल एवं कृष्ण कुमार डांडोलिया की विशेष भूमिका रही। वन विभाग द्वारा इस प्रकार की सघन गश्त जारी रखते हुए अवैध वनोंपज तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।