नर्मदापुरम 05/06/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया रग्बी इंडिया के द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल रग्बी 7 साइड प्रतियोगिता 8 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक देहरादून (उत्तराखंड)में आयोजित की जाएगीl इसमें जिला नर्मदापुरम से बालक वर्ग में पिपरिया के अमित मालवीया एवं बालिका वर्ग में सोहागपुर की शिवांगी सराठे,भारती रॉय, वैशाली कुशवाह का चयन मध्यप्रदेश टीम में किया गया हैl जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के कोच एवं सचिव, सचिन पुर्विया ने बताया 16 से 18 जून तक देवास में आयोजित शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाड़ी आर. एन.ए.स्कूल खेल मैदान पर नियमित अभ्यास कोच एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में करते है। खिलाड़ियों इस उपलब्धि पर रग्बी नर्मदापुरम के श्री व्ही एस चौहान, सेवानिवृत वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी , जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम उमा पटेल ,जिला शालेय क्रीड़ा अधिकारी वंदना रघुवंशी, संजीव दुबे, मनोज नागोत्रा,अरविंद राय, शरद द्विवेदी, अरविंद शर्मा , मयूर वर्मा, आलोक गौर,श्रीमती नीलम पचौरी, समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, श्रीमती चंदा मिश्रा, अश्वनी सरोज, नीलम पटेल, बबलू साहू, अभिषेक श्रोती, जावेद खान, गोविंद तिवारी,अतुल परसाई,कमलेश पटेल,रजत सोनी, निशा ठाकुर, डॉली , ममता चौहान, अफसा खान, सौरभ कहार, अतुल धुर्वे ,आशीष प्रजापति ने खिलाडियों को शुभकामनायें दी।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें---9424464555
नर्मदापुरम जिले के 4 खिलाड़ियों का हुआ, मध्यप्रदेश टीम में राष्ट्रीय जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में चयन
July 05, 2025
0
Tags