आखिल भारती नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ एवं महतारी जनकल्याण समिति के द्वारा
नर्मदापुरम 12/07/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण,नर्मदा स्वच्छता अभियान के तहत विशाल कावड यात्रा
11 जुलाई शुक्रवार प्रात:07बजे सांडिया सीताराम घाट नर्मदा तट से हर हर महादेव जयकारों के साथ पूजन अर्चन,अल्पाहार पश्चात यात्रा का शुभारंभ किया । कावड़ यात्रा का रात्रि विश्राम सिंधु भवन पिपरिया में हुआ। यहां सिंधी समाज ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी की उपस्थिति में कावड़ियों का स्वागत किया। सांसद ने कावड़ियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्रद्धालुओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की।
इस दौरान गुरु तेग बहादुर साहब से सुखदेव सिंह कालोटी, सिंधी समाज के वरिष्ठ गोपाल दास दुदानी, समाज सेवी निरंजन वैष्णव, नीलम पचौरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सावन के पहले सोमवार को कावड़ यात्रा के पचमढ़ी पहूंचने का शेड्यूल मीरा गढवाल ने बतलाया। पिपरिया से मटकुली दोपहर भोजन झिरिया, डोकरीखेडा, रात्रि भोजन विश्राम
मटकुली से पचमढ़ी प्रस्थान स्वल्पाहार भोजन दोपहर सिद्धबाबा रात्रि भोजन विश्राम पचमढी। हर हर महादेव के जयकारों के साथ14 जुलाई 2025श्रावण सोमवार को भगवान जटाशंकर जलाभिषेक पूजन अर्चनकर पश्चात प्रसादी वितरण ।
इस दौरान गुरु तेग बहादुर साहब से सुखदेव सिंह कालोटी, सिंधी समाज के वरिष्ठ गोपाल दास दुदानी, समाज सेवी निरंजन वैष्णव, नीलम पचौरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सावन के पहले सोमवार को कावड़ यात्रा के पचमढ़ी पहूंचने का शेड्यूल मीरा गढवाल ने बतलाया। पिपरिया से मटकुली दोपहर भोजन झिरिया, डोकरीखेडा, रात्रि भोजन विश्राम
मटकुली से पचमढ़ी प्रस्थान स्वल्पाहार भोजन दोपहर सिद्धबाबा रात्रि भोजन विश्राम पचमढी। हर हर महादेव के जयकारों के साथ14 जुलाई 2025श्रावण सोमवार को भगवान जटाशंकर जलाभिषेक पूजन अर्चनकर पश्चात प्रसादी वितरण ।