![]() |
अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते हुये एस.ओ.पी.सचिव वैभव शर्मा |
नर्मदापुरम 15/07/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया तहसील कार्यालय में जनसुनवाई में पहंची सौलह शिकायत अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर रजिस्टर में दर्ज करवाया।
स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन पिपरिया के सचिव वैभव शर्मा ने छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन,छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं आधार कार्ड सुधार करवाने हेतु विद्यालय स्तर पर कैंप आयोजित करें ।
विद्यालय में अधिक वर्षा के कारण पानी भराव हो गया है। जिससे नगर पालिका को विद्यालय में कीटनाशक छिड़काव के लिए निर्देशित करे। और बारिश के पानी की निकासी स्वच्छता व्यवस्था की मांग रखी । बनवारी रोड निवासियों ने बारिश से क्षतिग्रस्त रास्ते की मरम्मत का आवेदन दिया। शास्त्री वार्ड के स्कूल खेल मैदान में बिजली सहित अन्य सुविधाओं की मांग की गई।
सिलारी टोला की महिलाओं ने बंद रास्ता खुलवाने का आवेदन दिया। वी वी गिरी वार्ड के ब्रजेश मेहरा ने बच्चे के उपचार के लिए आर्थिक सहायता मांगी। मरका ढाना में सीसी रोड, खमरिया गांव में अतिक्रमण हटाने और किसान सम्मान निधि से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें
9424464555