18/07/2025 //गोपाल कुशवाहा जिला सिवनी //18/07/2025 जिला सिवनी पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा के निर्देशन में यातायात पुलिस सिवनी द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में तेज आवाज साइलेंसर वाले ऐसे बुलेट वाहन जिनके द्वारा फटाखे की आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न किया जा रहा हैं, के विरुद्ध यातायात पुलिस सिवनी द्वारा नगर के बारापत्थर बाबरिया रोड एवं अन्य स्थानों थाना प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात चैंकिंग दल द्वारा पर कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान तेज आवाज साइलेंसर वाले 7 बुलेट वाहनों पर कार्यवाही की जाकर 7000 (सात हजार रुपए) समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात पुलिस सिवनी द्वारा सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग करना मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विरुद्ध है। अतः ऐसे तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग करने पर यातायात पुलिस सिवनी द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
मॉडिफाइड तेज आवाज साइलेंसर वाले वाहनों पर कार्यवाही
July 18, 2025
0
Tags