महिला ने अपने बयान में लिखवाया आरक्षक नीलेश व्यास ने फेंका था उस पर ज्वलंतशील पदार्थ
पीड़ित महिला ने नीलेश व्यास पर करवाया था बजरिया में 2023 में रेप का मामला दर्ज
अयोध्या नगर पुलिस ने किया है फिलहाल मारपीट का मामला दर्ज
अयोध्या नगर पुलिस का कहना ज्वलंत शील पदार्थ डालने के आरोपों की जांच जारी
2023 में रेप का मामला दर्ज होने के बाद भी था कर रहा था आरक्षक एसीपी हबीबगंज ऑफिस में काम
दस्तावेजों के आधार पर लाइन अटैच होने बावजूद कर रहा था एसीपी ऑफिस में कार्य
डीजीपी के थे आदेश, आपराधिक मामला हो दर्ज तो न करे कार्यालय में कार्य
कुछ दिन पहले आरक्षक को हटाया गया एसीपी से ऑफिस से