नर्मदापुरम 08/07/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं । जबलपुर बरगी डैम का पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है । नर्मदा नदी के तटों से लगे डुब क्षेत्रों की निचली बस्तियों को प्रशासनिक अधिकारियों ने मुनादी करवा कर गांव वालों को नर्मदा तटों को खाली कराया जा रहा है । मां नर्मदा नदी का रौद्र रूप अपने सवाव पर बह रही हैं । सांडिया निवासी शिवराज राजौरिया ने रात्रि 8.30 बजे बताया अभी भी नर्मदाजी का जल स्तर 40 सेंटीमीटर प्रति घंटा बढ़ रहा है,पिपरिया एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव प्रशासनिक अमले के साथ सांडिया,सिवनी पुल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया अधिकारियों को निर्देशित किया ।
पिपरिया-जबलपुर स्टेट हाईवे की हथवांस सिलारी जोड़ने वाली पुलिया भी पानी डूब में चल रही है। मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैफिक को शहर के अंदर से निकाला जा रहा है।
वहीं पिपरिया के महाराणा प्रताप वार्ड से लगी मछवासा नदी के पार जो की कीर मौहल्ला गांधी वार्ड मे भी पुल के ऊपर से बह रहा पानी वहां के रहवासियों ने बताया दिन भर से आवागमन बंद रहा । वही पिपरिया नगर पालिका के गांधी वार्ड दो पुल पर पानी रहा और तीसरे पुल की बनने पूर्व लगी सेंटिंग बह गई । पिपरिया का ये वार्ड पानी के कारण अगल हो गया ।
खापरखेड़ा-चांदोन मार्ग पर शंखनी ग्राम का पुल भी डूब गया है । स्थानीय किसान भोजपाल चौधरी ने बताया कि पानी शंखनी पुल के ऊपर से बह रहा है।
तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि सभी ग्राम कोटवार, पटवारी को अलर्ट किया गया है। लगभग छह गांवों में एक दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
मानसून सीजन में जिले में मंगलवार तक सर्वाधिक बारिश बनखेड़ी में 658 मिलीमीटर (25.91 इंच) दर्ज की गई है। पिपरिया में कुल 491 मिलीमीटर (19.33 इंच) और पचमढ़ी में 474 (18.66 इंच) मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।