आगामी 2026 श्रीरामयज्ञ मानस सम्मेलन, स्थान-तुलसीनगर, पुराना गल्ला बाजार पिपरिया होगा ।
July 06, 2025
0
नर्मदापुरम 06/06/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,पिपरिया नगर की प्राचीन गौरवशाली परम्परा अनुसार श्री रामचरित मानस यज्ञ समिति के तत्वाधान में दिनांक 22 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक नौ दिवसीय श्री रामयज्ञ, मानस सम्मेलन तथा नवान्ह परायण का बृहद आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन का स्थान तुलसीनगर, पुराना गल्ला बाजार पिपरिया होगा । पिपरिया शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण अचलों के सभी मानस प्रेमी भक्तों को इस आयोजन की प्रतीक्षा रहती है ।
श्री राम चरित मानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर सोनी ने बतलाया कि आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों को जबाबदारी दी जा रही है। नगर की धर्म प्रेमी जनता से उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है । की धर्मप्रेमी जनता से उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है ।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।.
मोबाइल नंबर..9424464555