Type Here to Get Search Results !

वन चौकी में रखे जब्ती के वाहनों पर चोरों का धावा सागौन तस्करी में पकड़ाए थे वाहन, परिसर में रखे वाहनों को चोरों ने बनाया निशाना

 सिहोर जिले के तहत आने वाले सामान्य वनमण्डल बुधनी में वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बांसापुर में स्थित वन चौकी में विगत दिनों चोरों ने धावा बोलकर सागौन तस्करी में जब्त हुए कुछ वाहनों को चुराकर फरार हो गए, हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है। गौरतलब रहे कि रेंजर के अधीनस्थ ही वन चौकी रहती है चौकी में एक डिप्टी रेंजर सहित अन्य स्टाफ रहता है। चौकीदार भी रहता है इन सबके होने के बावजूद यदि इस तरह का मामला सामने आया है तो मामला संदेह के दायरे में लग रहा है। इस मामले की जानकारी जब सामान्य वनमण्डल बुधनी की एसडीओ सुकृति ओसवाल को लगी तो उन्होंने मामले तत्काल संबंधित अधिकारी कर्मचारी से जवाब तलब शुरू कर पुलिस को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना दिनांक 23,24 की दरम्यानी रात की बताई गई है जिसमें वन विभाग कर्मचारी ने चोरी की घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि वन चौकी बांसापुर में अवैध लकड़ी के परिवहन मामले में जब्त किए गए दो पहिया ओर चार पहिया वाहन चौकी परिसर में रखे हुए थे जिसमे करीब लगभग 10 दो पहिया वाहन में से चार दो पहिया वाहनों नदारद मिले उक्त मामले में चौकी प्रभारी ने मामले की जानकारी वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसमे एसडीओ सुकृति ओसवाल ने इस मामले में बुधनी पुलिस को आवेदन दिया है। सूत्रों की माने तो वन चौकी पर जहां दिन में डिप्टी रेंजर ओर कर्मचारी मौजूद रहते हैं तो वन रक्षक का निवास भी है जिसमे वन रक्षक ओर चौकीदार रात में रहते हैं। ऐसे में कर्मचारियों की मोजुदगी होने के बाद गाडियां चोरी होना हैरान करने वाली बात है जिसमे वन विभाग के कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े होना लाजमी है। हालंकि वन विभाग के अधिकारी ने इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया है मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है। रेंजर प्रकाश उईके ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त होने पर हमने विभाग के आला अधिकारियों को सूचित कर पुलिस में लिखित सूचना दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.