Type Here to Get Search Results !

Miss Panache International 2025 सुंदरी प्रतियोगिता इसी वर्ष दिसम्बर में भोपाल में होगा।

       

भोपाल 22/8/2025 (दयाराम कुशवाहा)  भोपाल अंतराष्ट्रीय सुंदरी प्रतियोगिता Miss Panache International 2025 का आयोजन भोपाल में 12 से 14 दिसंबर को होगा। यह प्रतियोगिता पनाश फैशन फेडरेशन दवारा आयोजित की जा रही है। इसमें देश विदेश की मिस और मिसेज श्रेणयों में महिलाएं हिस्सा ले रही है।
प्रतियोगिता के बारे में पनाश फैशन फेडरेशन के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुये बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट मे 18 से 48 वर्ष की गैर शादीशुदा और शादीशुदा महिलाओं से आवेदन मांगा गया है इसमें विदेश से जैसे कोरिया, जापान, नेपाल, अफ्रीकी देश और रषियन देशों से भी प्रतिभागी बड़ी संख्या में आने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में मिस और मिसेज श्रेणियों में मुख्य विजेता के अलावा 20 स्पेशल टाइटल भी दिए जाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता की जजों की जूरी में कोरिया के स्टेट गवर्नर और भारत कोरिया फ्रेंड शप इंडस्ट्रीज एसोसिशन के चेयरमैन श्री ई यू डोन पार्क, अंतराष्ट्रीय ब्यूटी जज सुश्री सुजाता शर्मा, डॉ संदीप मारवाह, न्यूज चैनल की मशहूर महिला एंकर और अनेक आई ए एस और आई पी एस अधिकारियों ने भी जूरी में शामिल होने की सहमति दी है। इनके अलावा बोलीवुड की अनेक विख्यात हस्तियां भी जूरी की सदस्य बनने आ रही है।
इस प्रतियोगिता के अनेक क्वालीफाइंग राउंड होंगे जिन्हें सुंदरियों को पार करना होगा जो सबसे श्रेष्ठ होगी वो ही विजेता बनेगी। विजेताओं के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए हैं जिनकी सूचना संस्था की वेबसाइट www.panacheff.com  पर दी गई है। इस प्रतियोगिता के प्रथम क्वालीफाइंग राउंड में भारी तादाद में प्रतिभागी हिस्सा लेने वाली है।

प्रतियोगिता के बारे में फेडरेशन के निदेशक डॉ नितिन वर्मा ने बताया कि मिस पनाश इंटरनेशनल प्रतियोगिता का भोपाल में करवाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे भोपाल को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, हमारे प्रदेश और देश की प्रतिभाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। इससे हमारे प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे हमारे राज्य के युवाओं और बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।

पनाश फैशन फेडरेशन उन प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करता है जो अभी तक पहचान से दूर हैं साथ ही जल्द ही किडनी के मरीजों के लिए अति रियायत दर पर डायलसस मशीन की सेवा भी शुरू करने वाले हैं । प्रारंभ में ये सेवा सेंट्रल ग्रुप हॉस्पिटल्स के कोलार स्थित हॉस्पिटल में शुरू की जाएगी । 




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.