Type Here to Get Search Results !

भोपाल त्रिलंगा झंडा चौक पर,वरिष्ठ महिला सौ.सुमना मुचरीकर द्वारा ध्वजा रोहण किया गया साथ ही मुख्य अतिथि रहे जाम सिंह मुबेल।

भोपाल।(दयाराम कुशवाहा) 15/8/2025 भोपाल त्रिलंगा झंडा चौक पर 79वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। गत 10 वर्षों से झंडा चौक पर गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम स्थानीय निवासियों द्वारा सौहार्द और उमंग के साथ मनाया जाता रहा है। इस परंपरा की शुरुआत त्रिलंगा कॉलोनी के वरिष्ठ एवं सम्माननीय नागरिक श्री गोपाल सहाय सक्सेना रिटायर रेंजर वन विभाग द्वारा की थी। उनकी देशभक्ति और प्रेरणा से कॉलोनी के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अभियान से जुड़े और आज यह आयोजन एक बड़े कारवां के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जाम सिंह मुबेल, सेवानिवृत्त एसडीओ वन विभाग शाजापुर रहे, साथ ही वरिष्ठ महिला सौ.सुमना मुचरीकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिनका उपस्थित जनसमूह ने स्वागत किया।  मुख्य अतिथि श्री जाम सिंह मुबेल, ने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी क्षेत्रों के विकास पर विशेष विचार व्यक्त किए। इस परंपरा की शुरुआत करीब दस वर्ष पूर्व श्री गोपाल सहाय सक्सेना रिटायर रेंजर वन विभाग द्वारा   की थी। आज यह आयोजन एक बड़े कारवां का रूप ले चुका है। इसमें क्षेत्र की महिलाओं का विशेष योगदान रहा, जिनमें रीता मूलचंदानी, नीलम जैन, नीलम विरमानी, वंदना शर्मा, नीलू गुप्ता, अजीत सैनी, वर्षा प्रजापति, शिमला वर्मा, भदोरिया आंटी, यशी खरे और रेखा सक्सेना प्रमुख रूप से शामिल रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं स्वल्पाहार वितरण के साथ हुआ


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.