![]() |
मोहनी ठाकुर |
मध्यप्रदेश फुटबॉल टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
नर्मदापुरम 20/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिपरिया नगर की बालिका मोहिनी ठाकुर (पीहू) पिता सुशील ठाकुर का चयन असम राज्य के जोरहाट जिले में आयोजित सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये किया गया। मोहिनी ठाकुर सांदीपनि शासकीय आर एन ए विद्यालय पिपरिया की कक्षा सातवीं छात्रा है।
नर्मदापुरम जिला फुटबॉल संघ सचिव ,दीपक परदेशी ने बताया कि मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा इंदौर शहर के महू में दिनांक 4 अगस्त से 14 अगस्त तक खिलाड़ियों को शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश के शहडोल , मंडला, जबलपुर, इंदौर महू, भोपाल, रायसेन, बड़वानी ,बालाघाट जिलों के 30 बालिका खिलाड़ियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये मध्यप्रदेश टीम में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया कि मोहिनी ठाकुर सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में चयनित होने वाली पिपरिया नगर से पहली खिलाड़ी है। असम में मध्य प्रदेश टीम का पहला मुकाबला कर्नाटक, दूसरा बिहार और तीसरा पंजाब राज्य की टीमों से होगा।
सचिन स्पोर्ट्स पिपरिया के कोच सचिन पुर्विया ने बताया कि आर एन ए खेल मैदान पर खिलाड़ियों को निःशुल्क फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें मोहिनी विगत 3 वर्षों से नियमित अभ्यास कर रही है। इसके पूर्व मोहिनी 14 वर्ष आयु वर्ग में भी राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय सुब्रतो कप में उपविजेता सांदीपनि विद्यालय टीम सदस्य भी रही हैं। मोहिनी ठाकुर की उपलब्धि पर पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अनिशा श्रीवास्तव, एसडीओपी,मोहित यादव, सेवानिवृत वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी ,व्ही एस चौहान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एल रघुवंशी, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य संजीव दुबे, बीआरसी,प्रदीप कुमार शर्मा , जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री उमा पटेल, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग सुश्री वंदना रघुवंशी, नर्मदापुरम जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी बलराम सिंह बेस, सतीश अग्रवाल ,विष्णु शंकर पांडे (डैनी भैया), कपिल फौजदार,भगवान दास अग्रवाल, अरविंद शर्मा, विजय पुरोहित,मूलचंद रैकवार,अश्वनी मालवीय, सदीप शर, मनोज नागोत्रा,डॉ शैलेन्द्र मालवीया, उमेश बरैया, मयूर वर्मा, प्रीतम तिवारी, संतोष यादव, भागवत सिंह राजपूत, सुमित कनौजिया, जीतेंद्र रैकवार, राबिन मसीह, निशा ठाकुर, अतुल परसाई, गोविंद तिवारी, शिवा रैकवार सहित सभी साथी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।