![]() |
मंगलवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक |
नर्मदापुरम 18/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया आगामी नवदुर्गा उत्सव और रावण दहन कार्यक्रमों को लेकर नगर में गुरुवार को मंगलवारा थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा, बिजली, पानी, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहित कुमार यादव, हिंदू उत्सव समिति और नवदुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहित कुमार यादव, हिंदू उत्सव समिति और नवदुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पुलिस बल की कमी का समाधान
एसडीएम ने बताया कि सभी समितियों को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना संभव नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। समितियों के जिम्मेदार एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी कर विशेष पुलिस समिति का सदस्य बनाया जाएगा। रेलवे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी जीआरपी और आरपीएफ संभालेंगे।
महत्वपूर्ण निर्णय
• उत्सव के दौरान बिजली, साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
• स्टेशन रोड थाना प्रभारी आदित्य सैन को रावण दहन मैदान की जिम्मेदारी सौंपी गई।
• सभी पेट्रोल पंपों के शौचालय उत्सव अवधि में आमजन के लिए खुले रखने के निर्देश।
• चौराहों पर आतिशबाजी पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
• सभी समितियों को वैध बिजली कनेक्शन लेने की सलाह दी गई।
अन्य व्यवस्थाएं
• शोभापुर रोड नया बस स्टैंड, सांंडिया रोड गर्ल्स स्कूल, एवं छिंदवाड़ा-इंदौर बायपास (कल्लू खापा से शोभापुर) मार्ग पर बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था की जाएगी।
• सांंडिया रोड पर अंधेरे वाले स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
• समितियां अपनी सुविधा अनुसार सीसीटीवी कैमरे भी लगा सकेंगी।
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएंगे।
• शोभापुर रोड नया बस स्टैंड, सांंडिया रोड गर्ल्स स्कूल, एवं छिंदवाड़ा-इंदौर बायपास (कल्लू खापा से शोभापुर) मार्ग पर बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था की जाएगी।
• सांंडिया रोड पर अंधेरे वाले स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
• समितियां अपनी सुविधा अनुसार सीसीटीवी कैमरे भी लगा सकेंगी।
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएंगे।