![]() |
आर.एन.ए.स्कूल खेल मैदान में लगा मेला |
नर्मदापुरम 17/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया। सांदीपनि विद्यालय का मैदान इन दिनों मेले को लेकर सियासत का केंद्र बन गया है। विद्यालय के प्राचार्य संजीव दुबे ने साफ कहा—“स्कूल मैदान में मेला लगाने की कोई अनुमति हमने नहीं दी।” इसके बावजूद मैदान पर मेला शुरू हो चुका है, जिससे पढ़ाई का माहौल बिगड़ने का डर है।
अनुमति का रहस्य, एसडीओ का तबादला बढ़ा रहा गुत्थी
मामले को और उलझा रहा है हालिया घटनाक्रम—अनुविभागीय अधिकारी का तबादला। प्रशासन के अन्य अफसर भी कह रहे हैं कि अनुमति उनके स्तर से जारी नहीं हुई। अब सवाल खड़ा है कि आखिर “ग्रीन सिग्नल किसने दिया?”
जनप्रतिनिधि भी अनजान, मैदान खाली कराने की मांग तेज
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस पर अनभिज्ञता जता रहे हैं। प्राचार्य और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सख़्त कदम उठाने की मांग की है—“स्कूल ग्राउंड सिर्फ शैक्षिक गतिविधियों के लिए है, बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं।”
बच्चों की पढ़ाई पर असर का डर
लगातार हो रही हलचल से कक्षाओं का माहौल प्रभावित हो रहा है। अभिभावक भी चिंतित हैं कि मेले की चकाचौंध में पढ़ाई पिछड़ सकती है। अब निगाहें प्रशासन पर हैं कि वह कब तक स्कूल मैदान को मेला-मुक्त कर, बच्चों के भविष्य की सुरक्षा करता है।