सिवनी (गोपाल कुमार कुशवाहा) 02.09.2025 सिवनी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लॉक सिवनी द्वारा बी.आर.सी.सी. पद से सेवानिवृत्त हुए आदरणीय श्री अरुण राय के सम्मान में आर्शीवाद पैलेस, ज्यारत नाका में गरिमामय सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राय सर परिवार सहित उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।
श्री अरुण राय का कार्यकाल सदैव गरिमामय एवं प्रेरणादायी रहा। उन्होंने अपने पद पर रहते हुए अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। चाहे विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया हो, नवीन मान्यता का विषय हो अथवा आरटीई से संबंधित कार्रवाइयाँ, हर स्थिति में उन्होंने विद्यालयों का मार्गदर्शन एवं सहयोग किया। उनकी विशेषता यह रही कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुँचा, वह कभी निराश होकर नहीं लौटा। विद्यालयों के हित में उनके द्वारा किए गए निर्णय एवं सहयोग आज भी संचालकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
समारोह में संगठन के अध्यक्ष श्री शैलेष तिवारी, सचिव श्री नरेश राजपूत, कोषाध्यक्ष श्री हरिनखेडे, ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिनेश चौकसे, श्री जकीउल्ला अंसारी, अजय पाल, श्री राव एवं श्री शुभम सोनी सहित अनेक सदस्य एवं संचालक उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विदाई के भावुक क्षणों में सभी संचालकों ने राय सर को नम आँखों से भावभीनी विदाई दी। आयोजन लंबे समय तक सभी की स्मृतियों में संजोया जाएगा।