Type Here to Get Search Results !

भोपाल आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों में एक और बड़ी कार्यवाही में शहर के अलग -अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध देशी -विदेशी मदिरा बरामद**

भोपाल 4/09/2025 (दयाराम कुशवाहा)  भोपाल  कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त *श्री वीरेंद्र धाकड़*के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी.भदौरिया के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की पहली टीम ने दिनांक को 02.09.2025 को  मुखबिर की सूचना के आधार  पर बरखेड़ा पठानी  भोपाल में प्रभावी कार्यवाही करते हुए *27.75 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा संग्रहण   का   प्रकरण दर्ज़ कियाl 

     इस टीम ने  02.9.25 को मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए  बरखेड़ा पठानी से अजय पासवान आत्मज रामभरोसे पासवान उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर 102 कृष्णा नगर बरखेड़ा पठानी,भोपाल के अधिपत्य में रहवासी घर  से ऑफिसर चॉइस -19 बोतल ,रॉयल चैलेंज -05 बोतल रॉयल स्टैग- 07,बोतल ओल्ड मंक रम - 6 बोतल इस तरह कुल 37 बोतल में भरी 27.75 बल्क लीटर अवैध  विदेशी मदिरा बरामद की I 

       वही दूसरी टीम ने बरखेड़ा  सालम में जीतमल आत्मज लक्ष्मण सिंह के कब्जे से 27 पाव पावर विदेशी मदिरा के  और भौरी बायपास से दीपक आत्मज चंद्र सिंह प्रजापति के घर से 17 पाव देशी विदेशी मदिरा बरामद की I

      एक अन्य प्रभावी कार्यवाही में रानी कमलापति स्टेशन से 2 सूटकेस में भरी 27 बोतल रॉयल चैलेंज, ऑफिसर choice व्हिस्की और ओल्ड monk रम ब्रांड की अवैध मदिरा बरामद की यहां अज्ञात आरोपी भीड़ का फायदा उठा कर सूट केस छोडकर भाग गया I

          आरोपी गण अजय आत्मज राम भरोसे;जीतमल आत्मज लक्ष्मण;दीपक आत्मज चन्दर  सिंह प्रजापति और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1)क के अंतर्गत प्रकरण क़ायम  किए गये I आरोपीयों को शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा I 

              जब्त  अवैध मदिरा की कुल मात्रा 56 बल्क लीटर और कीमत*60000/लगभग है I

     उक्त कार्यवाही  सहायक जिला आबकारी श्री सुरेन्द्र देवांगन और आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती स्वातिबघेल  द्वारा की गईI कार्यवाही के दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला मौजूद रहा।

       सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री वीरेंद्र धाकड़ ने बताया  कि  हमारी टीम द्वारा लगातार बड़ी अवैध शराब  के विरुद्ध बड़ी कार्यवाहियां  को अंजाम दिया जा रहा है I ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.