Type Here to Get Search Results !

गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त


 नर्मदापुरम 05/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया अगामी 06/09/2025 एवं 07/09/2025 को नर्मदाजी के सीताराम घाट सिवनी घाट एवं बाजार घाट में गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी का निरिक्षण आज दिनांक 04/09/2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा किया गया जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार पिपरिया, चौकी प्रभारी सांडिया, ग्राम सचिव, पटवारी, सरपंच होमगार्ड दल एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


वर्तमान में नर्मदा जी का जल स्तर अधिक है जिसकी अगामी दिवसो में ओर बढने की संभावना है अतेव स्थानीय परिस्थिति एवं सभी से चर्चा उपरांत अगामी विसर्जन हेतु निम्न निर्णय लिये गये -

(1) सीताराम घाट में छोटी मूर्तियों का विसर्जन कराया जावे तथा बडे वाहन हाई स्कूल ग्राउंड में पार्किंग की जावेगी एव टू व्हीलर पार्किंग सीताराम मंदिर के पास की जावे।

(2) बडी मूर्तियो का विसर्जन सिवनी घाट मे कराया जावे एवं वाहन पार्किंग ग्राम पंचायत भवन सिवनी के सामने की तरफ की जावे।

(3) बाजार घाट सांडिया में मध्यम साइज की मूर्तियों का विसर्जन किया जावे एवं पार्किंग शनि मंदिर के सामने की जावे।

(4) बडी मूर्तियो हेतु क्रेन की व्यवस्था सिवनी घाट में रहेगी।

(5) शाम 6 बजे सूर्यस्त के पूर्व प्रतिमाओं का विसर्जन किया जावे।

(6) जल स्तर अधिक होने के कारण गणेश उत्सव समितियां छोटे बच्चो को विसर्जन स्थल पर लेकर न आवे ।

(7) पर्याप्त संख्या में तैराक एवं नाव की व्यवस्था प्रत्येक घाट में रहे।

(8) उक्त घाटो पर पर्याप्त संख्या में राजस्व निरिक्षक, पटवारी, कोटवार, पुलिस, ग्राम पंचायत कर्मियों की डयूटी लगाई जावेगी।

(9) सभी घाटो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं माईक व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा कराई जावेगी।

(10) समस्त गणेश उत्सव समीतियों एवं अन्य नगर एवं ग्राम वासियों को पूर्व से ही सूचित कराया जावे कि विसर्जन समय एवं घाट पर सुरक्षा का ध्यान रखे साथ ही वाहन विधिवत लाइन

विज्ञापन के लिए संपर्क करें...
9424464555

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.