नर्मदापुरम 26/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, सेवा पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत सीनियर अनुसूचित जनजाति छात्रावास परिसर में खिलाड़ियों ने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने नीम, जामुन और बिही के पौधे लगाए। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मधु साहू सहित मोहिनी ठाकुर, रिषिका मेहरा, मेघा ठाकुर, आफरीन खान, अंबिका, पूजा मेहरा, उर्मिला ठाकुर, साहिल राजपूत, अतुल रैकवार और फैज खान समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
पौधारोपण कर उपस्थित खिलाड़ियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
पौधारोपण कर उपस्थित खिलाड़ियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।




