Type Here to Get Search Results !

पिपरिया में नवरात्रि मेले को लेकर यातायात में बड़ा बदलाव, 26 सितम्बर से रात में कस्बे में वाहनों पर रोक


 नर्मदापुरम 26/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, नवरात्रि पर्व पर लगने वाले पारंपरिक कस्बा मेले के दौरान शहर में भारी भीड़ को देखते हुए थाना पिपरिया ने यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्शन लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में असुविधा न हो और जाम की स्थिति न बने।

थाना प्रभारी ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शन और मेले में शामिल होने आते हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव एवं यातायात सुचारू रखने के लिए इस वर्ष भी भारी और हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

निर्धारित डायवर्शन
• बरेली, गाडरवाड़ा, भोपाल से पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, नागपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहन: सिलारी चौराहा–हथवास तिगड्डा–मंडी टोला रोड–रेलवे अंडरब्रिज–बनवारी रोड–फॉरेस्ट नाका मार्ग से गुजरेंगे।
• इन्हीं मार्गों पर जाने वाले भारी वाहन: सिलारी चौराहा–हथवास तिगड्डा–शोभापुर बायपास–कल्लूखापा होकर निकलेंगे।
• पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, नागपुर से बरेली, गाडरवाड़ा, भोपाल की ओर जाने वाले हल्के वाहन: कल्लूखापा/फॉरेस्ट नाका–बनवारी रोड–अंडर ब्रिज–मंडी टोला–हथवास तिगड्डा–सिलारी चौराहा से गुजरेंगे।
• इसी दिशा में जाने वाले भारी वाहन: कल्लूखापा–शोभापुर बायपास–हथवास तिगड्डा–सिलारी चौराहा मार्ग से निकलेंगे।
• नर्मदापुरम से पचमढ़ी, नागपुर, छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले हल्के एवं भारी वाहन: शोभापुर बायपास–कल्लूखापा से गुजरेंगे।
• पचमढ़ी, नागपुर, छिंदवाड़ा से नर्मदापुरम की ओर जाने वाले हल्के एवं भारी वाहन: कल्लूखापा–शोभापुर बायपास से होकर जाएंगे।

रात में कस्बे में वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
नवरात्रि के दौरान 26 सितम्बर से दशहरा तक हर रात 7:30 बजे से रात 2:00 बजे तक कस्बा क्षेत्र में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग दें ताकि नवरात्रि महोत्सव शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.