नर्मदापुरम 13/09/2025 नर्मदापुरम नवागत पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा थोटा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिले की कानून-व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थाना कोतवाली, थाना देहात, थाना इटारसी, पथरौटा, केसला एवं थाना ट्रैफिक का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा थोटा ने थानों में उपलब्ध संसाधनों, अभिलेखों, सीसीटीवी कैमरों तथा थाने में आने वाले आम नागरिकों की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थाना प्रभारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं न्यायसंगत निराकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण तथा अनुशासन बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
श्री साई कृष्णा थोटा एक अनुभवी और योग्य पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में जिले की कानून-व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।
पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा थोटा ने अपने भ्रमण के दौरान थानों में आम नागरिकों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने थानों में आने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित और न्यायसंगत निराकरण किया जाएगा।
श्री साई कृष्णा थोटा के नेतृत्व में जिले की पुलिस प्रशासन में एक नए युग की शुरुआत होने की उम्मीद है। उनकी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता से जिले के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं।