![]() |
श्री गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्य |
नर्मदापुरम 3/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,पिपरिया श्री गणेश उत्सव समिति की प्रतिवर्ष बैठकी से निर्णय लिया गया। गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश का विशेष पूजन सहस्त्रार्चन कराया जाएगा। इस दौरान ग्यारह हजार एक सौ आठ मंत्रों के नाम से प्रतिदिन नए-नए पूजन सामग्रियों एवं फलों से गणपति बप्पा का सहस्त्रार्चन होगा।
![]() |
सहस्त्रार्चन करते हुए आलोक गौर पति पत्नी |
पूजन का संपूर्ण विधान पंडित सौरभ व्यास शास्त्री द्वारा संपन्न कराया जाएगा। समिति के सदस्यों आदर्श पटेल, आदित्य पटेल ,शुभम् गोयल , ब्रजगोपाल पटेल ,अनुराग तिवारी,पराग ,बलराम ,अमन ,गोविंद राठी पंकज,सनत , धर्मेंद्र ,दीपक ,गौरव ,आकाश ओमी ,केतन , अंकित , चिंटू, अमित ,गौरव,शिवांशु, ने बताया कि इस अनूठी परंपरा का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्था व संस्कारों का प्रसार करना है। श्री गणेश उत्सव समिति, किट्टम किट्टू तिगड्डा सांडिया रोड ने
डोल ग्यारस पर पंडाल की विशेष साजसज्जा की गई, ठाकुर जी का डोल सजावट कर लोगों को आकर्षित किया । इस विशालकाय पंडाल में बड़ी संख्या मे भक्तों की भीड़ ने बढ़चढ़कर दर्शन लाभ ले रहे है ।
![]() |
विज्ञापन के लिए संपर्क करें... 9424464555 |