Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुशासित पथ संचलन निकला



 

नर्मदापुरम 11/10/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ — चिंता हरण एवं चंद्रशेखर बस्ती द्वारा संघ का वार्षिक पथ संचलन शनिवार को बड़े अनुशासन और उत्साह के साथ निकाला गया।
संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर निकले इस संचलन में स्वयंसेवकों ने पूर्ण संघ वेश (पेंट, सफेद शर्ट, टोपी एवं दंड) में भाग लिया।

पथ संचलन का प्रारंभ किरार भवन (कन्या शाला के पीछे) से हुआ। स्वयंसेवक दलबद्ध होकर, कदम-ताल मिलाते हुए नगर की मुख्य सड़कों से गुज़रे। मार्ग में नागरिकों ने तालियों और “भारत माता की जय” के जयघोष से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति की झलक देखने को मिली। अंत में राष्ट्रगीत के साथ संचलन का समापन हुआ।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.