नवीन पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा एस. थोटा ने थाना मांगलवारा पिपरिया का किया निरीक्षण
October 05, 2025
0
नर्मदापुरम 05/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, नर्मदापुरम जिले के नवीन पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा एस. थोटा ने आज थाना मांगलवारा पिपरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों के निराकरण और आम नागरिकों के साथ व्यवहार की समीक्षा की। एसपी श्री थोटा ने पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कार्यशैली अपनाने, जनता की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने तथा थाना स्तर पर बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य दायित्व आमजन की सुरक्षा और विश्वास कायम रखना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



