नर्मदापुरम 08/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, मंगलवार की रात्रि मंगलवारा चौक पर भव्य भजन एवं गीत संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सारेगामा के प्रसिद्ध कलाकार शरद शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज़ से भक्तिमय माहौल बना दिया। भजनों की मधुर स्वर लहरियों से पूरा चौक गूंज उठा और श्रद्धालु झूमते नजर आए।
कार्यक्रम का आयोजन हिंदू उत्सव समिति पिपरिया द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी और सचिव श्री धर्मेंद्र बल्दुआ ने अतिथि कलाकार का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के समस्त सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।
भजनों के दौरान “जय श्री राम”, “जय श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भक्तों की भारी भीड़ ने देर रात तक भक्ति संगीत का आनंद लिया।
भजनों के दौरान “जय श्री राम”, “जय श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भक्तों की भारी भीड़ ने देर रात तक भक्ति संगीत का आनंद लिया।




